रेग पिकर की समस्या और उनके समाधान विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन
1 min read
ऋषिकेश। आज दिनांक 09/01/2024 को नगर निगम सभागार में माननीय सचिव/सीनियर डिवीजन सिविल जज हर्ष यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की अध्यक्षता में रेग पिकर की समस्या और समाधान विषय पर जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ
इस शिविर में उपस्थित रेग पिकर के स्वास्थ्य की जांच की गई और इनके आधार भूत अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उपस्थित रेखीय विभाग के अधिकारियों से उनकी मदद समुचित मदद की अपेक्षा की गई इनको आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने में आने वाली अड़चनों का परस्पर वार्तालाप कर समाधान की भी अपेक्षा की गई।
रेग पिकर हमारे स्वच्छता अभियान के प्रमुख भाग हैं इनकी निशुल्क सेवाओं का स्वच्छता अभियान की सफलता में अमूल्य सहयोग है इसलिए इस समुदाय की मदद हेतु विभागों की जिम्मेदारी बनती है विभागों से अपेक्षा की गई कि इनके आधार कार्ड राशन कार्ड वोटर कार्ड सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं इत्यादि का लाभ मिले इनके प्रमाण पत्र यथा जन्म मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने में कोई परेशानी न हो नगर निगम के अधिकारियों और जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य श्री विनोद जुगलान सहित शिविर में तमाम विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
plv’s विभा नामदेव,अरविंद भंडारी, नीरज यादव, विभा नामदेव, ममता रमोला, मधुश्री शर्मा, मनोरमा रावत, कुसुम उनियाल और देहरादून से शिवानी उपस्थित रहीं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |