गंगा जी में लगाई चलांग नगर निगम के कर्मचारियों ने
1 min read
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के एक कर्मचारी ने सोमवार को 72 सीढ़ी घाट से गंगा में चलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कर्मचारी की तलाश में गंगा में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक कर्मचारियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक वाल्मीकि बस्ती निवासी लगभग 25 वर्षीय रामकुमार और नकुल या ये कहे सभी नकुल नाम से ही जानते थे। और वह नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत है। सोमवार दोपहर में रोजाना की तरह नगर निगम मैं नौकरी पर था। इसी बीच दोपहर करीब 1:00 वह 72 सीढ़ी घाट पर पहुंचा। यहां अचानक उसने गंगा जी में छलांग लगा दी गंगा जी पर पूजन के लिए पहुंचे लोगों ने यह देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे उन्होंने 72 घाट से लेकर बैराज तक नकुल की तलाश का सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। दोपहर से शाम तक चले तलाशी अभियान में नकुल का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ को तलाशी अभियान रोकना पड़ा। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरिया ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश में साथी कर्मचारी और परिजनों से पूछताछ में अभी तक कोई वजह पता नहीं चली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है चश्मदीदो ने नकुल के घाट पर घूमने के बाद अचानक चलांग लगाने की बात कही है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |