UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

78 वर्ष पश्चात मोटर रोड़ के टेन्डर हुए

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

कोटद्वार। क्षेत्र विकास संघर्ष समिति विकास खंड  यमकेश्वर  पौडी गडवाल के बैनर तले २वर्षो के लम्बे संघर्ष धरना  पदर्शन/अनसन व आंदोलन के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी स्वः चन्दन चन्दन सिंह बिष्ट के गांव कुभार्था यमकेश्वर ब्लाक पोडीगढवाल में आजादी के 78 वर्ष पश्चात मोटर रोड़ के के टेन्डर हुए हैं। अब ग्रामवासियों को आशा जगी है कि अन्तत गाँव वासियों  को बिमारी की दशा मे मोटर मार्ग बनने पर समय से चिकित्सा सुविधा मिल सकेंगी व गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चढ़ाई नहीं चढ्ने पड़ेगी।

क्षेत्र विकास संघ‌र्ष समिति के अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट एवं समाजसेवी उपाध्यक्ष दिनेश भंडारी एवं महा मंत्री  कमल सिंह रावत ने मुख्य  मंत्री घोषणा से 993/2021 में स्थान परिवर्तन का जी का शासनादेश जारी करने पर मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही पूर्व में सड़क निर्माण हेतु स्थान परिवर्तन करने पर माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतपाल महाराज जी का भी आभार ब्यक्त करते हैं ।साथ ही लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों विशेषकर डी.पी० सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के विशेष सहयोग के लिये भी समिति ने आभार ब्यक्त किया सड़क निर्माण की नई कटिंग के टेंडर जारी होने पर ग्रामीणों में अपार हर्ष का माहौल है ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क पलायन कर चुके ग्रामीणों को एक बार फिर गाँव की ओर रुख़ करने के लिये आकर्षित करेगी व गाँव से बढ़ रहे पलायन पर एक बार फिर अंकुश लगेगा।

संघर्ष समिति ने स्थानीय मिडिया कर्मियों का भी दिल से आभार ब्यक्त करते हुये बताया कि मिडिया के विभिन्न कलमकारों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व चंदन सिंह बिष्ट जी के गाँव कुमार्था की सड़क समस्या को उजागर कर सरकार की आँखें खोली जिनके प्रयासों का नतीजा ही है कि आज कुमार्था गाँव सड़क से जुड़ने जा रहा है

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।