तुषार का हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ा
1 min read
ऋषिकेश। चंद्रेश्वर नगर निवासी तुषार का हत्यारा युवक अरुण खैर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा की कहासुनी हुई और गाली गलौज भी हुई तो आरोपी ने गुस्से में आकर तुषार का मफलर से गला दबाकर मौत के घाट उतारने का गुनाह कबूल किया है पेशी के बाद आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने शुक्रवार को तुषार की हत्या का खुलासा किया उन्होंने बताया कि 1 जनवरी की सुबह 20 वर्षीय तुषार को बहुत ही जख्मी हालत में मायाकुंड से सरकारी अस्पताल में भर्ती के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |