उत्तराखंड:–आने वाले 5 दिन में मौसम का हाल कहां पड़ेगी बर्फ तो कहां होगी बारिश और कहां रहने वाला है घना कोहरा
1 min read
देहरादून:–उत्तराखंड में मौसम का रंग बदलने वाला है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक राज्य के पर्वतीय जनपदों समेत मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
10 जनवरी तक मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। कि देहरादून सहित कई क्षेत्रों पर आसमान पर बादल छाए रहने का अनुमान रहेगा।
जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
11 जनवरी से बारिश शुरू हो सकती है उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों के कई क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग बागेश्वर टिहरी जिले में हल्की हल्की बारिश की संभावना है।
12 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं पर हल्की हल्की बारिश देखी जा सकती है।
13 जनवरी देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र उत्तरकाशी जिलों में भी हल्की हल्की बर्फ व बारिश देखी जा सकती है।
डॉ विक्रम सिंह मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 दिनों तक पहाड़ से मैदान तक हल्की बारिश की संभावना है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 24 घंटे तक उधम सिंह नगर व हरिद्वार में शीतलहर के साथ घना कोहरा रहेगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |