टोल प्लाजा लच्छीवाला वाला पर टैक्स की दरे कम होने से सस्ता हुआ सफर
1 min read
ऋषिकेश। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचआइ) की ओर से सभी टोल टैक्स की दरों में 1 अक्टूबर से थोड़ी राहत दी गई है। इसके चलते लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी टोल शुल्क में कमी आई है जिसके चलते इस मार्ग पर सफर करने वाले यंत्र को पुल की भांति कम टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा जिससे उनका सफर आसान होगा।
1 अप्रैल से प्रतिवर्ष एनएचआइ की ओर से टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है जो इस बार भी की गई थी। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर से एक बार दोबारा शुल्क बदलाव के चलते 1 अक्टूबर से टोल प्लाजा के शुल्क में फिर से बदलाव देखने को मिला है। जिसका लाभ सीधे तौर पर वाहन चालकों को होगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा के मैनेजर ईश्वर पांडे ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश के बाद 1 अक्टूबर से टोल प्लाजा की दरों में कमी की गई है जो टोल प्लाजा पर भी लागू कर दी गई है। यह शुल्क की कमी प्रतिदिन लगने वाले टोल टैक्स के साथ ही मासिक पास में भी की गई है जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |