कराटे खिलाड़ियों ने बैल्ट परीक्षा में दिखाया दम
1 min read
ऋषिकेश। कराटे खिलाड़ियों ने बैल्ट परीक्षा में दिखाया दम
आज रविवार को ए.के. फाइट क्लब की ओर से कराते बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें की 50 से अधिक खिलाड़ियों ने येलो बैल्ट से लेकर ब्लैक बैल्ट तक की परीक्षाओं के लिए दमखम दिखाया।
इस परीक्षा के अंतर्गत खिलाड़ियों ने पंच, किक, काता, सेल्फ डिफेंस, फाइट एवं विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन करके दिखाया।
इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया जिनके नाम नीचे निम्नगत है।
अक्षत चमोली, उज्ज्वल राणा, रुद्राक्ष शर्मा, आरुष ढाली, रमन वर्मा,अंशिका , आराध्या रावत व सविनया झिंगन।।
इस अवसर पर क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार जी ने बताया कि यह परीक्षा दिल्ली से आए सीनियर कोच रंजीत कुमार जी के तत्वधान में हुआ जिनके साथ अन्य कोच सिद्धार्थ एवं प्राची भी उपस्थित थे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |