बसों की हड़ताल से ऋषिकेश में यात्री रहे परेशान
1 min read
ऋषिकेश। लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज रोडवेज कर्मचारी शुक्रवार को कार्य बहिष्कार पर रहे। मैदानी और पर्वतीय रूटों पर संचालित बसों के चक्के जाम होने से सवारियों की फजीहत हुई समान के बोझ के साथ सवारिया बस अड्डा परिसर में भटकने को मजबूर रही घंटों इंतजार के बाद भी रोडवेज बस से नहीं चलने से लोगों में गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया। शुक्रवार को लंबित मार्गो के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते रोडवेज बसों के पहिए जाम रहे। यानी कि एक भी बस संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर से बाहर नहीं निकली जो जहां खड़ी थी देर शाम तक वहीं खड़ी रही। बसें नहीं चलने से बस अड्डा परिसर में यह सवारिया परेशान रही रुद्रप्रयाग जाने वाले राकेश डिमरी ने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे बस अड्डा परिसर में पहुंच गए थे यहां आकर जानकारी मिली कि रोडवेज कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर है बस से नहीं चलेगी अब सुबह के 10:00 बज चुके हैं प्राइवेट वाहनों से ही सफर तय करना होगा अकेले डिमरी ही नहीं सैकड़ों सवारी है वैसे नहीं चलने से परेशान रही
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |