ऋषिकेश नगर में छाया पेयजल का संकट
1 min read
गंगा सेवा रक्षा दल स्वयंसेवकों ने जलकल अभियंता ऋषिकेश से मुलाकात कर नगर में पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
नगर में पुरानी पेयजल पाइप लाइन जो खराब हो चुकी हैं जिसके कारण जनता को दूषित जल , एवं रेतीला जल का तो सेवन करना पड़ ही रहा था ।
स्थानीय नागरिकों को पानी के प्रेशर की कमी के कारण परेशान होना पड़ रहा है।
दूषित जल सेवन से स्वास्थ्य खराब होने का खतरा निरंतर बना हुआ है।
इस प्रकार उत्तराखंड जल संस्थान ऋषिकेश के हठधर्मी रवैया के कारण विभाग की मनमानी से उपभोक्ताओं का मानसिक आर्थिक एवं शारीरिक रूप से उत्पीड़न हो रहा है।
उक्त समस्याओं से मनीराम मार्ग, तिलक मार्ग, बनखंडी, रेलवे रोड, अद्वैत आनंद मार्ग, हरिद्वार मार्ग, सोमेश्वर नगर, शांति नगर गुलाटी प्लॉट, गंगानगर, आशुतोष नगर, सोमेश्वर नगर, इत्यादि क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है नगर वासियों की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए नगर में पुनः पूर्व की भांति नई पाइप लाइन बिछाई जाए जिससे नगर वासियों की पेयजल की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
शर्मा ने कहा यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो गंगा सेवा रक्षा दल को विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन एवं कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पंकज ध्यानी, राहुल कुमार, दिनेश राणा अनूप सिंह बिष्ट, नवीन चौधरी, संजय ध्यानी, प्रदीप ज़ख्मोला, पुनीत कालरा, आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |