समान नागरिक संहिता पर रिपोर्ट मई के प्रथम सप्ताह तक
1 min read
देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तय करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी अप्रैल अंत या मई प्रथम सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। कमेटी को मिले सवा दो लाख से अधिक सुझावों पर विचार विमर्श का काम पूरा हो गया है।
विशेष कमेटी की 20 वीं बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में हुई। अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी सदस्य शामिल हुए, इसमें सदस्य मनु गौड़ वीसी के जरिए जुड़े। कमेटी के पास सवा दो लाख से अधिक सुझाव ऑनलाइन, ऑफलाइन माध्यम से मिले थे। जिन पर अलग-अलग सब कमेटियों के जरिए विचार विमर्श का काम पूरा हो चुका है। कमेटी प्रदेश में विभिन्न समूह के साथ जन सुनवाई भी काफी हद तक पूरी हो चुकी है। तय किया गया कि शेष बैठ को को अगले 1 माह में पूरा कर लिया जाए। इसके बाद संहिता की ड्राफ्टिंग का काम ही शेष बचेगा। सूत्रों के अनुसार बैठक में कमेटी की रिपोर्ट अप्रैल अंत या मई शुरुआत में सरकार को सौंपने का लक्ष्य लेकर काम करने का निर्णय लिया गया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |