कांग्रेस का प्रदर्शन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
1 min read
ऋषिकेश। युवक के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की। और बताया कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गुरुवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां के नेतृत्व में कांग्रेसी तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहां की ऋषिकेश के स्थानीय निवासी सुरेंद्र नेगी के साथ मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा की गई मारपीट निंदनीय घटनाएं है। कहां की कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी ने मंत्री, पीआरओ और गनर के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो में मंत्री स्पष्ट रूप से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसमें स्थानीय युवक से मारपीट प्रकरण में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की गई। मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा ,जयेंद्र रमोला, महिला कोषाध्यक्ष नीलम तिवारी प्रदीप जैन ,पार्षद भगवान सिंह पवार , शैलेंद्र बिष्ट महासचिव दीपक जाटव, अभिनव मलिक एडवोकेट, विजय राणा , अध्यक्ष ओबीसी गौरव यादव , प्रवीण जाटव आदि रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |