ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर ने कैबिनेट मंत्री का पुतला फुंका।
1 min read
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल आम आदमी सुरेंद्र नेगी के साथ मारपीट करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में गढ़ी मैया चक तिराहे पर कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका रोष जताया
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंशुल त्यागी ने कहा कि सत्ता के मद में चूर कैबिनेट मंत्री के आचरण ( मारपीट ) से भाजपा का हिंसात्मक चेहरा उजागर हुआ हैl मारपीट के साक्ष्य होने के बावजूद अभी तक मंत्री प्रेमचंद की गिरफ्तारी ना होने से जनता में भारी रोष व्याप्त हैl उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से अविलंब कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की
पुतला फूंकने वालों में गजेंद्र विक्रम शाही, मनोज गुसाईं, बलदेव सिंह नेगी, बिट्टू त्यागी, रश्मि किरण कपूरवान, पूनम सेमवाल, शकुंतला देवी, सरस्वती रतूड़ी, सुनीता देवी, उर्मिला राणा, मंजू राणा, आशा पुरोहित, मीना गैरोला, विनीता देवी, गीता देवी आदि शामिल थे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |