रायवाला पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपए की स्मैक के साथ दो को पकड़ा
1 min read
ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने 86 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक बरेली स्थित मीरगंज से लाने की बात कही है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत साढ़े आठ लाख बताई जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ पर डीआईजी ने पुलिस टीम को ₹5000 के इनाम की घोषणा भी की है।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम रायवाला क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी बीच हरिद्वार –देहरादून नेशनल हाईवे स्थित रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध शख्स नजर आए। हिरासत में लेकर युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से 86 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान पप्पू पुत्र रामकुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम खीरका, फतेहगंज,बरेली, यूपी और शाहनवाज पुत्र सिद्दीकी उर्फ सानू पुत्र आबिद हसन निवासी मोहल्ला अंसारी ,फतेहगंज ,बरेली ,यूपी के रूप में हुई है।
डीआईजी ने बताया कि रायवाला में स्मैक की डिलीवरी सुनैना मल्होत्रा नामक महिला को करने की बात कही है, जिसकी धरपकड़ के प्रयास में भी पुलिस टीम जुटी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप पंत, एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल अनित कुमार, दिनेश महर, अर्जुन, सुबोध नेगी आदि रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |