ऋषिकेश में शहरी विकास मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन।
1 min read
ऋषिकेश।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी मारपीट प्रकरण में बृहस्पतिवार शाम को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। सुरेंद्र के समर्थन में लोगों ने कोयल घाटी से मशाल जुलूस निकालने के बाद त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य और केंद्र सरकार से मंत्री पर कार्रवाई की मांग की उन्होंने अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को भी दोहराहा।
बृहस्पतिवार को कोयल घाटी में लोग जमा हुए उन्होंने मारपीट मामले में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर गुस्सा जाहिर किया कार्यवाही की मांग को लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थकों में गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकाला गया इस दौरान मंत्री पर कार्रवाई और कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स नजर आई ।
मशाल जुलूस में लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला, मशाल जुलूस में शामिल लोग जयेंद्र रमोला,दीपक प्रताप जाटव,राजेंद्र गैरोला, संजय सिलस्वाल,अरविंद हटवाल, ऊषा चौहान, आदि रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |