देहरादून मार्ग की सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी
1 min read
ऋषिकेश। जी–20 शिखर सम्मेलन के तहत रानीपोखरी से लेकर ऋषिकेश – देहरादून मार्ग नरेंद्र नगर बाईपास रोड तक साफ – सफाई का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन अब 45 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने जा रहा है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और चूना पाउडर के लिए बजट का स्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने 6 सेक्टर बनाए हैं। इनमें एक सेक्टर का जिम्मा नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को भी दिया गया है। मंगलवार को डीएम सोनिका ने जौलीग्रांट से लेकर दून मार्ग स्थित नरेंद्र नगर बाईपास तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रानीपोखरी में जाखन नदी के पुल से बाईपास तक साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी। नगर आयुक्त ने बताया कि इस पेज में आयोजन के दौरान नगर निगम संस्था की कमान संभालेगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |