UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 1, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

पति के न्याय के लिए सीएम धामी से मिलने पहुंची थी सुरेंद्र नेगी की पत्नी

1 min read

ऋषिकेश। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब परिसर में हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री और राज्यपाल के कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रेमचंद्र अग्रवाल के चर्चित मारपीट वाले मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी और कुछ महिलाओं के साथ गुरुद्वारा परिसर पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने महिलाओं को सीएम से मिलने से पहले रोका। जब महिला ने जबरदस्ती की तो पुलिस ने बलपूर्वक महिला को गुरुद्वारे परिसर से बाहर निकालकर जिप्सी में बैठा कर हिरासत में ले लिया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी के चर्चित मारपीट वाले मामले में उनकी पत्नी दमयंती देवी अपने कुछ समर्थकों के साथ हेमकुंड गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दमयंती देवी को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया।
इस दौरान दमयंती देवी के साथ काफी धक्का-मुक्की हुई। शोर शराबा हुआ तो सारे सुरक्षाकर्मी अलर्ट हुए। मुश्किल से पुलिस ने किसी तरह दमयंती देवी को काबू में किया और जबरदस्ती पुलिस जीप में बैठाकर कोतवाली ले गई दमयंती देवी ने इस दौरान चीख कर कहा कि वह अपने पति के साथ हुई मारपीट के मामले में न्याय की गुहार लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आई है।
दमयंती देवी ने कहा कि मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि महिला को घर भेज दिया गया है।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।

Translate »