जी–20 सम्मेलन को लेकर हुआ ट्रैफिक प्लान में बदलाव
1 min read
ऋषिकेश। उत्तराखंड में शुरू हो रहे जी–20 सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों का जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 11:00 बजे आना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है।
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किया है जिसके अनुसार बुधवार आज सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक रानीपोखरी नरेंद्र नगर बाईपास मोटर मार्ग आम लोगों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान नरेंद्र नगर ऋषिकेश हाईवे भद्रकाली से होते हुए खुला रहेगा।
शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक नरेंद्र नगर ऋषिकेश हाईवे बंद रखा जाएगा जिस पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान मेहमान परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होंगे,गंगा आरती से वापसी के समय रात 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ऋषिकेश नरेंद्र नगर हाईवे आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
अगर आपको किसी काम से टिहरी या नरेंद्र नगर जाना है तो इस समय का ध्यान रखकर ही अपनी यात्रा पर निकले नहीं तो आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |