सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आस्था पथ पर की गयी सफाई
1 min read
ऋषिकेश। दिनांक 5.11.2023 रविवार के दिन आस्था पथ पर एम्स के नजदीक राष्ट्रीय जनता पावर के सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आस्था पथ पर मां गंगा जी के किनारे से कई कुंतल कूड़ा तथा शराब व बीयर की बोतलों को हटाया गया तथा कूड़े का निस्तारण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा की गई. कार्यक्रम और संगठन का उद्देश्य स्वच्छता की दशा को जिससे योग नगरी तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम धर्मनगरी
ऋषिकेश का नाम उसे हेतु पुनः स्थापित हो सके.।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती कुसुम जोशी श्रीमती अनीता कोठियाल श्रीमती राधा पयाल ,श्री महेंद्र सिंह जी, महेश चटकारिया , श्रीमती सुनीता देवी श्रीमती सरोज कु० अक्षरा ,कु० अंजलि, बिजेंद्र सिंह नेगी जी,नेम सिंह ,नरेश, रामपाल, ब्रजेश राजभर, विवेक जैन जी, राजेन्द्र , विवेक रावत,टिकम-, अरशद, मयंक जतिन आदि रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |