चाय की शीतकालीन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
1 min read
ऋषिकेश। “राष्ट्रीय जनता पॉवर “के द्वारा दीपावली की शुभ अवसर में एम्स के नजदीक आम जन मानस के लिए “चाय की शीतकालीन सेवा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पयाल के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा की गयी।
सेवा का मूल उद्देश्य लोगों को कम से कम समाज में आपसी प्रेम सद्भाव समर्पण त्याग व सेवा हेतु प्रोत्साहित करना हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री महेश चितकारिया , श्री सुरेश गुप्ता श्री अरविंद हटवाल द्वारा लोगों को चाय वितरण करके सेवा का शुभारंभ किया गया, सेवा के तौर पर सभी को दीपावली के दिन नि:शुल्क चाय वितरण की गई।
चाय की शीतकालीन सेवा के संयोजक श्रीमान यशवंत रावत हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती बीना देवी , कमल रावत ,संजय सिलस्वाल , अमित रियल ,सिद्धार्थ त्रिपाठी , राजेश पायल ,धर्मवीर प्रजापति, मोहन भंडारी, जितिन माथुर, विकास रयाल आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |