दो दिवसीय चतुर्थ इंटरनेशनल शीतोरियों राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड अव्वल रहा
1 min read
ऋषिकेश। दिनांक 25 व 26 नवंबर रविवार को रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में अयोजित दो दिवसीय चतुर्थ इंटरनेशनल शीतोरियों राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड अव्वल रहा।। राज्य का प्रतिनिधि कर रहे ए. के. फाइट क्लब के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण,8 रजत व 6 कांस्य पदक जीते।।
रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में अयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि राज्यो से लगभग 300 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया था।। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रथम, हरियाणा द्वितीय व उत्तरप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा।।
राज्य का प्रतिनिधि कर रहे ए. के. फाइट क्लब के 20 खिलाडियों ने पदक जीत कर देवभूमि का नाम रोशन किया है जिसमे बालिका वर्ग में
6 आयु में- रिहल शर्मा स्वर्ण
8आयु में – अनिका उनियाल स्वर्ण,ऐश्विका रजत
11 आयु में – आराध्या शर्मा स्वर्ण
बालक वर्ग में
5 आयु में – अक्षत चमोली रजत , मानव स्वर्ण
8 आयु में – विराज कांस्य, विवाँश स्वर्ण, आरुष ढाली रजत, अमन कुमार जायसवाल रजत
9 आयु में – शुभन अरोरा कांस्य, शिवांश कांस्य
10 आयु में – देवर्ष रजत, उज्ज्वल स्वर्ण, अभ्यांश रजत
11 आयु में -अभिनव स्वर्ण
12 आयु में – रोहन स्वर्ण
12 आयु में – रूहान स्वर्ण ,सक्षम चौहान कांस्य
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पार्षद विकास तेवतिया ,विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद तनु तेवतिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान ,समाज सेवी जितेन्द्र पाल पाठी ,भरत मंदिर स्कूल के सीनियर प्रवक्ता लखविंदर सिंह , पुरे कार्यक्रम में समा बांधती हुई मंच संचालिका श्रीमती पारुल बर्थवाल जी, कराटे कोच दिनेश राणा ,नवीन रयाल, सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |