ए. के फाइट क्लब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी काता व कुमिटे का अवॉर्ड दिया गया
1 min read
ऋषिकेश। दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर को ए.के. फाइट क्लब द्वारा शिव मंदिर शिवा एनक्लेव आवास विकास,ऋषिकेश में दो दिवसीय कराटे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
जिसमे की 50 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था
इस कार्यक्रम में काता व कुमिते की प्रतियोगिता कराई गई थी जिसके आधार पर वर्ष 2023 के ए. के फाइट क्लब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी काता व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुमिटे का अवॉर्ड दिया गया।
2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड (काता) – शौर्य वर्मा
2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड (कुमिते) – रोहन चौधरी
2023 के ए. के. फाइट क्लब की अवॉर्ड – आराध्या शर्मा
को दिया गया।
ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया की यह अवॉर्ड खिलाडियों के साल भर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।। जिसमे की खिलाडियों की तकनीक, अनुशासन, मेहनत आदि देखा जाता है।।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेवी बड़े भाई राहुल राणा जी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका हैसलाफजई किया ।राष्ट्रीय कराटे कोच सिद्धार्थ,सागर राणा,आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |