दो दिन नहीं चलेंगे ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा
1 min read
ऋषिकेश। गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता बैठक की गई। केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नये कानून हिट एंड रन को वाहन चालकों के हितों के खिलाफ बताया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सर्वसम्मति से दो और तीन जनवरी को ऑटो और विक्रम संचालित न करने का फैसला लिया गया।
और देवभूमि ई-रिक्शा यूनियन की ओर से ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को समर्थन देते हुए दो दिन 2 जनवरी ओर 3जनवरी को ई-रिक्शा संचालन बंद रखने का फैसला लिया गया। यूनियन अध्यक्ष नंद किशोर जाटव ने कहा कि यूनियन का कोई भी ई-रिक्शा संचालित नहीं होगा। बैठक में गढ़वाल विक्रम यूनियन ऋषिकेश के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |