UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

61 वर्षीय अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर एक बार विपक्ष के जबड़े से हारी हुयी बाज़ी को खिंच लाये थे

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

कोटद्वार। उत्तराखंड के पौडी गडवाल यमकेश्वर क्षेत्र के त्योडों गाड़ क्रिकेट कप किसी परिचय का मोहताज नहीं जो कि जनपद पौडी गडवाल के सबसे बडे टुर्णामेंटो में एक है जहां पर लगभग 60 से उपर टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और पुरे साल यहाँ पर लगभग 2000 स्थानीय युवा अपनी क्रिकेट प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं वैसे तो यहाँ एक से बढ़कर एक क्रिकेट टीम अपना लोहा मनवा रही है लेकिन जिस क्रिकेट टीम ने सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोरी यमकेश्वर के स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सुसज्जित पंचायत क्लब यमकेश्वर की टीम रही जिसमे 40 साल से उपर के खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया टीम के कप्तान पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि टीम के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी रहे 61 वर्षीय तुफानी गेंदबाज़ अनुसुईया कपरुवांण जो अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर एक बार विपक्ष के जबड़े से हारी हुयी बाज़ी को खिंच लाये थे लेकिन कहीं ना कहीं विपक्ष की मुसराली टाईगर्स ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया व करीबी मुक़ाबले में पंचायत क्लब के त्योडों कप जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया । पंचायत क्लब को हार से ज़्यादा ग़म अपने तेज गेंदबाज़ अनुसुईया कपरुवांण की उस घोषंणा से हुयी जब वो मंच पर आज के मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर फ़ाईटर आफ द मैच का ख़िताब ले रहे थे और उन्होंने अचानक संन्यास लेने की घोषंणा कर अपने सैकड़ों समर्थकों व युवाओं को निरास कर दिया जो उन्हे अभी होर भी खेलना देखना चाह रहे थे ।टीम के उप कप्तान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधान संगठन बचन बिष्ट ने बताया कि ईस उम्र में जहां लोग चारपाई पकड़ लेते हैं वहीं कपरुवांण द्वारा अपनी तेज रप्तार गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों में दहशत पैदा करना निश्चित ही युवाओं के लिये किसी प्रेरणा से कम नही ।पंचायत क्लब के समस्त स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड राज्य क्रिकेट बोर्ड से माँग करी कि वो पहाड की दुर्गम कंद्राओं में ईस तरह के बड़े आयोजनों में भागीदारी करें व संसाधन विहीन होने के बाद भी जिस तरह हमारे स्थानीय युवा बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं यदि राज्य क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता मैदानी ज़िलों से बहार निकलकर बेहतर खिलाड़ियों की खोज में पहाड़ों का रुख़ करें तो निश्चित ही यमकेश्वर जैसै क्षेत्र देश को भविष्य में कई महानतम क्रिकेट खिलाड़ी देने में सक्षम है।

सुदेश भट्ट ने बताया कि राज्य क्रिकेट बोर्ड को त्योडों जैसे मैदान पर स्थानीय युवाओं के लिये राज्य क्रिकेट टीम में चयन होती ट्रायल शिवीर आयोजित करने चाहिये ताकी उभरते हुये खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

और अनुसुईया जैसे खिलाड़ी स्थानीय प्रतियोगिताओं तक ही सिमित होकर न रह जाये यदि यैसे तुफानी गेंदबाज़ को उनके चरम पर अवसर मिला होता तो निश्चित ही वो आज क्रिकेट में एक बड़ा नाम होता ।पंचायत क्लब यमकेश्वर की टीम मैदान पर अपनी परंपरागत विरासत को संजोते हुये शुभ कार्यों के प्रतीक बडाली के साथ मैदान पर पहुँची व ज़िले के सबसे बड़े क्रिकेट टुर्णामेंट के सफल आयोजन के लिये ढौषंण युवा मंगल दल की पुरी टीम को बधाई देते हुये बडाली प्रदान करी व आगे के लिये बधाई प्रेषित करी पंचायत क्लब के खिलाड़ी जिन्होंने अपनी उम्र को अपने खेल पर हावी नहीं होने दिया और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया कांता भट्ट संदीप राणा अनुसुईया कपरुवांण गुलाब सिंह बिनोद नेगी आशीष रतुडी पंकज नेगी अजय रावत राजीव नेगी बिट्टु भंडारी बिकाश चौहान धर्मपाल राणा आदि शामिल थे।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।