भाजपा कहती कुछ और है करती कुछ और है – माहरा
1 min read
ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि भाजपा कहती कुछ और है करती कुछ और है। अंकिता भंडारी के हत्यारे को बचाने और आरोपियों का नाम दबाने वाली पार्टी आज महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही है।
अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए माहरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा महिला सुरक्षा की बात कर रही है लेकिन उत्तराखंड में ही अंकित भंडारी जैसे कई मामले जनता के सामने है। भाजपा का रही है कि युवाओं को रोजगार देंगे पर राज्य और देश में पेपर लीक भर्ती घोटाले सबको पता है। इसी तरह भाजपा किसानों के विकास के दावे कर रही है, लेकिन यह तय है कि य एमएसपी कभी लागू नहीं करेंगे। भाजपा भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे कर रही है जबकि चुनावी बांड का खुलासा उसकी कथनी और करनी मे अंतर का खुलासा कर रहा है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |