बाल आयोग सख्त निजी स्कूलों की मनमानी पर
1 min read
ऋषिकेश। निजी स्कूलों की मनमानी का संज्ञान लेते राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अभिभावकों से लिखित रूप से शिकायत करने का आह्वान किया है।
बाल आयोग अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने बताया कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि,वार्षिक शुल्क, कॉपी किताब, जूते ड्रेस आदि चयनित दुकानों से ही खरीदे जाने की शर्त और चयनित दुकानों में बाजार से अधिक दर पर सामान देने की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है। इसलिए उनका अभिभावकों से आग्रह है कि यदि वे किसी भी स्कूल द्वारा मनमानी फीस, वार्षिक शुल्क, कॉपी किताबें, ड्रेस में अप्रत्याशित बदलाव नई किताबों के चलन आदि को लेकर परेशान है तो नी संकोच बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय आईसीडीएस भवन नंदा की चौकी आकर या दूरभाषा संख्या 9258127046, ई- मेल आईडी scpcr.uk@gmail.com पर शिकायत लिखित रूप से विवरण समेत कर सकते है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |