पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता द्वारा मारपीट के शिकार विनोद जैन को किया एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी के रेड जोन में भर्ती
1 min read
ऋषिकेश। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी ने विनोद जैन की गम्भीर हालत को देखते हुये एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया। पहले भी उनके द्वारा बताया गया था कि वह ब्रेन हेमरेज की गम्भीर बीमारी से ग्रसित है और उनका ऑपरेशन हुआ है। परिवार वालों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद से उनकी तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है। गम्भीर मारपीट में उनके सर पर गहरी चोटें आई है व टॉकें लगे हुये है। वह बार-बार चक्कर खाकर गिर रहे है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा रहा है। यह भी बात सामने आ रही है कि विनोद जैन के परिवार में पत्नी एवं एक इकलौता बेटा है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |