नगर निगम ऋषिकेश के संविदा कर्मी का शव गंगा में मिला
1 min read
ऋषिकेश। गंगा में चलांग लगाने वाले ऋषिकेश नगर निगम संविदा कर्मचारी का शव एसडीआरएफ ने गुरुवार को बरामद कर लिया है। शव की पहचान मृतक के परिजनों ने की है। वहीं पुलिस अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।
सोमवार की दोपहर हरिद्वार मार्ग स्थित 72 सीधी से नगर निगम ऋषिकेश संविदा कर्मचारी राम उर्फ नकुल ने संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में चलांग लगा दी थी। घटना के बाद से ही
एसडीआरएफ की दो टीम राम उर्फ नकुल की तलाश में गंगा में अभियान चला रही थी। बृहस्पतिवार दोपहर बैराज जलाशय में स्थानीय व्यक्ति द्वारा टीम को सूचना मिली कि एक शव जलाशय में दिख रहा है। सूचना पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया। मौके पर परिजनों ने शव की पहचान की।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |