बारिश के वक्त आने वाली मुश्किलों में जवान दिलाएंगे निजात
1 min read
ऋषिकेश। एसडीआरएफ ने मानसून की मुश्किलों से निपटने के लिए राज्य भर में 15 टीमों तैयार की है। इसके अलावा 60 अन्य टीमों ने भी अलग-अलग स्थान पर मोर्चा संभाल लिया है। जॉलीग्रांट स्थित मुख्यालय में शनिवार को एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने यह जानकारी दी।
सेनानायक मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानसून सीजन में तैयार की गई 15 टीमों में तैयारी को लेकर जानकारी ली। अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना आदि जैसी आपदा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की पहचान टीम कर रही है। हरिद्वार,ऋषिकेश, उधमसिंहनगर,नैनीताल और टनकपुर में रेस्क्यू टीम को फ्लड उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। जॉलीग्रांट मुख्यालय में दो टीमों को 24 घंटे बैकअप के लिए तैयार रखा है। भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं की स्थिति में 9 रेस्क्यू टीमों के साथ ही 26 सब टीम पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात की गई है।
इन सभी को सेटेलाइट फोन से लैस किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप सेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, दरोगा जयपाल राणा सहित अन्य मौजूद रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |