शंकराचार्य का अपमान कर रही है भाजपा
1 min read
ऋषिकेश। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने बीकेटीसी अध्यक्ष राजेंद्र अजय पर शंकराचार्य का अपमान करने का आरोप लगाया है।
गरिमा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा है कि राजेंद्र अजय द्वारा शंकराचार्य के पद पर सवाल उठाया जाना बेहद निंदनीय हैं। शंकराचार्य लगातार गौ रक्षा के लिए और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए देशभर में भ्रमण कर रहे हैं। इस कारण राजेंद्र अजय के बयान से करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दसोनी ने कहा कि मुकेश अंबानी के बेटे के विवाह में प्रधानमंत्री मोदी ने भी शंकराचार्य के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, ऐसे में राजेंद्र अजय द्वारा साल उठाया जाना समझ से परे है। दसोनी ने कहा कि जिस दिन से राजेंद्र अजय बीकेटीसी के अध्यक्ष बने हैं उसे दिन से मंदिर को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं। कभी क्यूआर कोड से चंदा वसूली तो कभी सोना गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें शंकराचार्य को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |