UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

योगनगरी ऋषिकेश में झमाझम बारिश में ओवरफ्लो हुई नालिया

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश में झमाझम बारिश ने नगर निगम की बरसाती पानी की निकासी और नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है। नालियां ओवरफ्लो होने से बरसाती पानी और गंदगी सड़क पर बहने लगी कुछ ही देर में मुख्य मार्ग की सड़के और कॉलोनी की गलियों बरसाती पानी से लबालब भर गई घरों में जरूरी काम से निकलने लोगों को जल भराव और गंदगी के चलते परेशानियां का सामना करना पड़ा।

 नगर निगम शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के दावे करता है लेकिन शहर में जल निकासी के उचित इंतजाम न होने और नालियों पर अतिक्रमण के चलते हर बार नगर निगम के दावों की हवा निकल जाती है। हरिद्वार मार्ग देहरादून मार्ग त्रिवेणी मार्ग पुरानी सब्जी मंडी मैं नालियों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़क पर बहने लगा गंगानगर में बरसाती पानी आने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई देहरादून तिराहे पर भी जल भराव की स्थिति बनी रही।

 नगर निगम के एमएलए शैलेंद्र नेगी का कहना है कि कुछ लोगों पर अतिक्रमण के चलते नालियां चौक से सड़क पानी पर बहता है नालियां चौक होते ही नगर निगम की टीम तुरंत बंद नालियों खोल रही है। शहर में जल निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

 योग नगरी ऋषिकेश में गंगा सोमवार को भी उफान पर रही। जल स्तर चेतावनी निशान से 60 सेमी नीचे रहा। शाम 5:00 तक गंगा का जलस्तर 338.90 मीटर पर रहा।पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान करें श्रद्धालुओं को खतरे से अवगत कराया।

 केंद्रीय जल आयोग के एवर्टमेंट विभांशु त्रिपाठी ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी तक चेतावनी निशान तक नहीं पहुंचा है पानी की स्थिति को लेकर पाल-पाल की अपडेट प्रशासन और संबंधित महत्व को दी जा रही है उधर सॉन्ग सुभाष चंद्रभागा और खराष्ट्र नदी भी उत्थान पर चल रही है।

 सोमवार को योग नगरी ऋषिकेश में बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली बस एक यही अच्छी खबर है बाकी तो सब तरफ दिक्कत दिखाई देती है।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।