30 खिलाडियों ने कराटे बेल्ट परिक्षा उत्तीर्ण की
1 min read
ए. के. फाइट क्लब के 30 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की ब्लैक बैल्ट परीक्षा ।
आज दिनांक 28 जुलाई दिन रविवार 2024 को शिवा एनक्लेव, आवास विकास ऋषिकेश में ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार के तत्वधान में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।।जिसमे यैलो से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में खिलाडियों ने भिन्न भिन्न तकनीकों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी अपनी प्रतिभा के आधार पर बैल्ट परिक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया।
जिसके आधार पर
1.यैलो बेल्ट – अंशिका,अक्षत, सान्वी
2.ब्लू बैल्ट- रीवा, रूद्राक्ष
3.ऑरेंज बेल्ट – शिवांश, सुभान, देवर्ष , राधिका
4. ग्रीन बेल्ट – आराध्या,शाश्वत,
5.पर्पल बेल्ट – रिहल शर्मा
6.ब्राउन बेल्ट – माही, विवांस, अभिनव, उज्जवल, , रमन, आरुष,ओजस, अभ्यांश
7 ब्लैक बैल्ट – अरनव पंवार, सक्षम बर्तवाल, संस्कार रौथन
इस अवसर पर आज जगन्नाथ आश्रम, ऋषिकेश में एक सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि जगन्नाथ आश्रम के पीठाधीश्वर अध्यक्ष महंत लोकेश दास जी ने खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए अपना आशीर्वाद दिया और उनकी होसलाफजई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की तथा खिलाडियों से भविष्य में भी इसी प्रकार राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीतने को उम्मीद जताई।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे निवर्तमान महापौर ऋषीकेश श्रीमती अनिता ममगई जी ने भी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और साथ में भविष्य में अपने स्तर से हर संभव कोशिश खिलाड़ियों के लिए करेंगे ।
इनके अतिरिक्त , कोच , सिद्धार्थ जी,दिनेश राणा जी आदि मौजूद रहे।
वही मंच संचालिका के रूप में श्रीमती पारुल बरथवाल जी ने कार्यक्रम की समा बांधी।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |