त्योहार आते ही ऋषिकेश हुआ जाम से परेशान
1 min read
ऋषिकेश। सामान्य दिनों में भी बाजार में अवस्था के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। मगर त्योहार सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है।लेकिन अब त्यौहारी सीजन के चलते जाम मुसीबत बन गया है। और इसका मुख्य कारण अतिक्रमण है। बाजार में यह हालत है कि दो पहिया वाहन तक खड़ा करना मुश्किल हो गया है पैदल तक चलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों शहर में अतिक्रमण की मार होने के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में इस कदर अतिक्रमण हो रखा है कि वाहन चालकों का तो छोड़िए पैदल लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है।हर दिन लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है शहर में कई बार अतिक्रमण की कार्रवाई की गई,लेकिन दुकानदार फिर से अतिक्रमण करने लगते हैं। दुकानदार सुबह होते ही अपनी दुकान को फुटपाथ के आगे तक सजा देते हैं, जिसके कारण आधी सड़क तक अतिक्रमण हो जाता है जब ग्राहक दुकानों पर आते हैं तो उनको मजबूरन सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके सामान की खरीदारी करनी पड़ती है। ऐसे में अन्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। और दो पहिया वाहन को भी आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा जब कभी यह अभियान चलाया जाता है तो कुछ दिन तक दुकानदार अपनी दुकान को हटा लेते हैं लेकिन फिर से वही अतिक्रमण कर लेते हैं। त्योहार के समय यह समस्या और भी गहरा जाती है जब लोग खरीदारी के लिए उमड़ते हैं तो अतिक्रमण इतना ज्यादा हो जाता है कि पुलिस को बेरीकेडिंग लगाकर वाहनों को रोकना पड़ता है
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |