UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

त्योहार आते ही ऋषिकेश हुआ जाम से परेशान

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

ऋषिकेश। सामान्य दिनों में भी बाजार में अवस्था के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। मगर त्योहार सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है।लेकिन अब त्यौहारी सीजन के चलते जाम मुसीबत बन गया है। और इसका मुख्य कारण अतिक्रमण है। बाजार में यह हालत है कि दो पहिया वाहन तक खड़ा करना मुश्किल हो गया है पैदल तक चलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन दिनों शहर में अतिक्रमण की मार होने के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में इस कदर अतिक्रमण हो रखा है कि वाहन चालकों का तो छोड़िए पैदल लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है।हर दिन लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है शहर में कई बार अतिक्रमण की कार्रवाई की गई,लेकिन दुकानदार फिर से अतिक्रमण करने लगते हैं। दुकानदार सुबह होते ही अपनी दुकान को फुटपाथ के आगे तक सजा देते हैं, जिसके कारण आधी सड़क तक अतिक्रमण हो जाता है जब ग्राहक दुकानों पर आते हैं तो उनको मजबूरन सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके सामान की खरीदारी करनी पड़ती है। ऐसे में अन्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। और दो पहिया वाहन को भी आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा जब कभी यह अभियान चलाया जाता है तो कुछ दिन तक दुकानदार अपनी दुकान को हटा लेते हैं लेकिन फिर से वही अतिक्रमण कर लेते हैं। त्योहार के समय यह समस्या और भी गहरा जाती है जब लोग खरीदारी के लिए उमड़ते हैं तो अतिक्रमण इतना ज्यादा हो जाता है कि पुलिस को बेरीकेडिंग लगाकर वाहनों को रोकना पड़ता है

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।