राष्ट्रीय जनता पॉवर ने पौराणिक स्वयं भू शिव मंदिर में भूम्याल देवता के प्रांगण में यज्ञ हवन करवाकर सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया
1 min read
ऋषिकेश। आज राष्ट्रीय जनता पॉवर (धार्मिक एवं सामाजिक संगठन ) का प्रथम स्थापना दिवस के अवसर में कुनाऊ गाँव में स्थित पौराणिक स्वयं भू शिव मंदिर में भूम्याल देवता के प्रांगण में यज्ञ हवन करवाकर सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया…।
कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद व रक्तवीर श्रीमान राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट जी, रक्तवीर श्रीमान रोहित बिजलवान जी, अखिल हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष श्रीमान अनिल नेगी जी, श्रीमती कुसुम जोशी जी मैत्री नशा मुक्ति संस्था की अध्यक्षा, श्रीमती सीता पयाल जी, का सम्मान किया गया…।.
साथ ही कई अन्य सामाजिक कार्य करने वाले सहयोगी लोगों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जन जागरूकता, गौ गंगा सेवा, धर्म जागरण, शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं.. एवं नये आयामों कों स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं।
कार्यक्रम में का संचालन शिक्षा विभाग के संयोजक श्रीमान संजय सिलसवाल जी ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सुरेन्द्र सिंह नेगी rjp के अध्यक्ष द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्य आंदोलनकारी श्रीमान युद्धवीर सिंह चौहान जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामेश्वरी चौहान जी द्वारा हवन में मुख्य जजमान बनकर किया गया…।
पंडित जी श्रीमान रामेश्वर प्रसाद शुक्ला जी (मुख्य पुजारी मंदिर ) द्वारा हवन अनुष्ठान सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती हेमा रावल, श्रीमती उषा बडोला, श्रीमती सरोजनी पयाल, श्रीमान राधे साहनी, एडवोकेट श्रीमान राजकिशोर जोशी, एडवोकेट श्रीमान सुनील नवानी, एडवोकेट श्रीमान लालमणि रतूड़ी जी, श्रीमान हर्ष व्यास जी, सूबेदार श्रीमान सुरेश पयाल जी, श्रीमान हिमांशु रावत जी, श्रीमान देवेंद्र आर्या जी, आदि उपस्थित रहें।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |