कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा
1 min read
ऋषिकेश। 7 व 8 दिसंबर ऋषिकेश के 7 टू 11 हाल में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय यूनाइटेड शोतोकान राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का स्थान त्रितीय रहा। जिसमे ए. के. फाइट क्लब के खिलाडियो ने 12 स्वर्ण,10 रजत व 8 कांस्य पदक जीत कर देवभूमि का नाम रोशन किया है ए . के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के लगभग 400 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान आदि राज्यों की टीमों ने भी प्रतिभाग किया था इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश प्रथम, दिल्ली द्वितीय व उत्तराखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।।
बालक वर्ग मे पदक प्राप्त खिलाड़ी
6 साल मे – अक्षत चमोली रजत पदक
8 साल मे – रमन स्वर्ण,
9 साल मे आरुष स्वर्ण , ओजस रजत, सक्षम कांस्य
10 साल मे – विवांश स्वर्ण पदक
11 साल मे शिवांश स्वर्ण पदक, देवर्ष रजत
11 साल में काता प्रतियोगिता में अर्श शर्मा स्वर्ण पदक
12 साल मे – उज्ज्वल स्वर्ण, अभ्यानंश रजत, अर्णव कांस्य
13 साल में शौर्य स्वर्ण पदक, संस्कार रजत पदक
14 साल में रोहन स्वर्ण पदक
बालिका वर्ग में पदक प्राप्त खिलाड़ी
6 साल मे – रीवा कौशिक कांस्य
7 साल मे – रिहल कांस्य
8 साल में सौम्य रजत
9 साल में आराध्या रावत रजत पदक
11 साल में विद्यमा रजत,माही कांस्य
ने पदक जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |