ऋषिकेश में सुलभ शौचालय में 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म

ऋषिकेश। पुरानी चुंगी क्षेत्र स्थित नगर निगम के सुलभ शौचालय में 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने 60 वर्षीय आरोपी शौचालय कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई की देर शाम 8 साल की बच्ची शौच के लिए गई थी। मामले इसी बीच 60 वर्ष से कर्मचारियों ने बाहर से चैनल बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची नहीं लूटी तो परिजन उसे तलाशते में वहां पहुंचे बच्ची ने आप बीती बताई तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद बच्ची क़ो परिजनों को सौंप दिया गया है। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दरज किया गया है।
अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है मामले की जाँच एअसआई आरती कलूड़ा को सौंप गई है। वहीं बुधवार क फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाये।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |