ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित आठवीं स्टेट ग्रेपलिंग चैपियनशिप में ए.के फाइट क्लब ने 10 स्वर्ण,3 रजत, व 5 कांस्य पदक जीते
1 min read
ऋषिकेश।बीते रविवार दिनांक 27 अप्रैल को ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित आठवीं स्टेट ग्रेपलिंग चैपियनशिप का आयोजन ऋषिकेश में किया गया था जिसमें प्रदेश भर से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिले का प्रतिनिधि कर रहे ए. के. फाइट क्लब के 18 खिलाडियों ने पदक जीत कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।
ए.के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि इसमें क्लब के 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिनके सम्मान और उत्साहवर्धन के लिया आज एक कार्यक्रम का आयोजन भरत विहार में किया गया है जिसमें की
बालिका वर्ग में
अंडर 9 आयु वर्ग में
रिहल शर्मा स्वर्ण पदक
अंडर 11 में
आराध्या रावत स्वर्ण पदक
अंडर 14 में
आराध्या शर्मा स्वर्ण पदक
बालक वर्ग में
अंडर 6 में
अक्षत चमोली कांस्य पदक
6-8 में
आरुष ढाली स्वर्ण
विवाँश पटवाल रजत
वृशांक कांस्य
पलाक्ष कांस्य
8-10 में
शाश्वत स्वर्ण
अर्श शर्मा कांस्य
10-12
अभ्यानश पटवाल स्वर्ण
देवर्ष बिष्ट रजत
अंडर 14 (-45kg)
उज्ज्वल राणा स्वर्ण
रोहन कांस्य
अंडर 14 (-50kg)
अर्णव पंवार स्वर्ण
अंडर 14 (-55kg)
संस्कार रौठान स्वर्ण
अंडर 17 में
शुभम स्वर्ण
वैभव रजत
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री प्रतीक कालिया , विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्री रवि कुमार जैन , घाट रोड के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा , मंदिर समिति के अध्यक्ष भूषण जी व इस पूरे कार्यक्रम की समा बांधते हुए मंच संचालिका श्रीमती पारुल जी, ग्रैपलिंग कोच नवीन रयाल जी ,दिनेश राणा जी उपस्थित थे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |