UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 10, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के अंतर्गत दस मीटर एअर पिस्टल का स्वर्ण पदक एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के 12 वीं के छात्र आदर्श भट्ट के नाम

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

ऋषिकेश। के बुल्स आई शुटिंग रेंज में आयोजित द्वितीय क्रीड़ा भारती नि लहरा चुके हैं बताते चलें गत वर्ष हुये राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में भी उत्तराखंड की ओर से दस मीटर एअर पिस्टल में आदर्श भट्ट चयनित होने वाले राज्य के एक मात्र पिस्टल निशानेबाज़ रहे ।अपनी अब तक की उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरुजनों कोच व माता पिता को देते हुये आदर्श भट्ट ने सबका धन्यवाद करते हुये हुये बताया कि देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उसका लक्ष्य है और 2028 ओलंपिक में देश के लिये खेलना उनका सपना है।

आदर्श ने बताया कि उनके पिता सुदेश भट्ट जो कि पूर्व सैनिक हैं उनकी पुरीशाने बाज़ी प्रतियोगिता मे एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुये सामने टार्गेट पर अचूक निशाना साधते हुये मुक़ाबले मे स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा कर अपने स्कूल व क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया ईससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भी परचम हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो वो आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हैं अभी तक राज्य से बहार भी कई बड़ी ओपन प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेकर पदक अर्जित कर चुका है जिससे उसका अनुभव व आत्म विश्वास बढ़ा है।

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।