मिक्स मार्शल आर्ट (mma ) शिविर का आयोजन किया गया
1 min read
ऋषिकेश। आज ए. के. फाइट क्लब द्वारा विस्थापित कॉलोनी में मिक्स मार्शल आर्ट (mma ) शिविर का आयोजन था जिसमें की दिल्ली से आई हुई मिक्स मार्शल आर्ट कॉच कनिका जी द्वारा क्लब के 20 खिलाड़ियों को फाइट की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया ।।
इस अवसर पर ए. के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार जी, ग्रैपलिंग कोच वैभव चौधरी, प्राची आदि मौजूद रहे ।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |