तोता घाटी में हादसे में एक की मौत और भी लापता
1 min read
ऋषिकेश। तोता घाटी बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के नजदीक एक वाहन संघदिग्य परिस्थितियों में 300 मीटर लगभग गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने गंगा के नजदीक एक शव बरामद किया। कि अभी वाहन और इसमें सवार अन्य लोगों को पुलिस का कोई सुराग नहीं मिला।
देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक वाहन तोता गाड़ी के पास गंगा में गिरा है। तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जंगल में एक शव भी बरामद हुआ। ऑपरेशन में टीम को गंगा के नजदीक जंगल में सब्जियों के कई कैरेट भी मिले।
शव को कब्जे में लेते हुए टीम ने उसे aiims पहुंचाया है। देवराज शर्मा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से एक शव बरामद हुआ है। मर्तक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वाहन गंगा में समा चुका है।
वाहन में और भी सवार थे इसका फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। सर्च ऑपरेशन मैं एक नंबर प्लेट भी मिली है। यह भी स्पष्ट नहीं की नंबर प्लेट गंगा में समाए वाहन की है या किसी अन्य वाहन की। शव की तलाशी में भी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। सर्च ऑपरेशन को अंधेरे होने के चलते रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह फिर से तलाशी की जाएगी सबकी पहचान को लेकर प्रयास लगातार जारी है
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |