स्व. बिपिन रावत के नाम पर रखे जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम
1 min read
यूकेडी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण पूर्व पीएम स्व. वाजपेई के नाम से करने के प्रस्ताव का विरोध किया। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए जौलीग्रांट का नाम पूर्व सीडीएस स्व. बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की।
रविवार को जौलीग्रांट चौक पर एकत्रित हुए यूकेडी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई विमानपतन समिति की बैठक में हरिद्वार सांसद की अध्यक्षता में जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम वाजपेई के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया गया। जबकि उनके नाम पर पहले से ही कई संस्थान है। ऐसे में उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम देश के पहले सीडीएस रहे स्व. बिपिन रावत के नाम से होना चाहिए। केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल ने कहा कि भाजपा सेना के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति करती है, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, सुनील ध्यानी , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना , युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पंत , विपिन रावत, संजय डोभाल, राजेंद्र गोसाई, गोविंद सिंह आदि रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |