बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
1 min read
विश्व प्रसिद्ध धाम केदार नाथ के कपाट आज व्रह्म मुहुर्त में ग्रीष्म काल के लिये खोल दिये गये है। अब ग्रीष्म काल में श्रद्धालु केदार धाम में बाबा के दर्शन कर पायेगें।
भगवान आशुतोष के द्वादस ज्योर्तिलिंगो में से एक हिमालय में अवस्थित ग्यारवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के कपाट आज तय लग्नानुशार विधि विधान, व पूजा अर्चना के पश्चात प्रात : 6:20 बजे देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये है। रावल भीमा शंकर लिंग ने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कपाट खुलने की घोषणा की। इससे पूर्व कल बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली तीन पडावो के विश्राम के बाद केदार धाम पंहुची। बाबा की पंचमुखी डोली के धाम में पंहुचते ही केदार धाम बम बम भोले के जयकारों से गुंजाय मान हो उठा। डोली पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
आज प्रात सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत भी कपाट खुलने के शाक्षी बने। मुख्यमंत्री ने बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |