जिला कारागार नई टिहरी में विचारधीन बंदी उपचार के दौरान एम्स अस्पताल ऋषिकेश में मृत्यु होने पर न्यायिक जांच के आदेश
1 min read
जिला कारागार नई टिहरी में विचारधीन बंदी पंकज गंभीर पुत्र महेंद्र कुमार गंभीर जो कि मु०अ०स० 36/2022 अन्तर्गत धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी भा०द०स ० 1860 में निरुद्ध था, जिसकी उपचार के दौरान दिनांक 23.04.2023 को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के संज्ञान में न्यायधीश श्री श्रेय गुप्ता, सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, ऋषिकेश जिला देहरादून द्वारा न्यायिक जांच की जानी है। न्यायालय द्वारा घटना के संदर्भ में निदेशक एम्स ऋषिकेश वा जेल अधीक्षक, नई टिहरी से जिला जवाब तलब किया गया।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |