फिर से ए. के. फाइट क्लब के खिलाडियो ने लहराया परचम
1 min read
ऋषिकेश। झण्डा चौक स्थित श्री भरत मंदिर में अयोजित दो दिवसीय अंतर्विधालय कराटे प्रतियोगिता में ए.के. फाइट क्लब के खिलाडियो ने 40 पदक जीते। ए.के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी पिछले कई महीनों से इस प्रतियोगिता के लिए खूब पसीने बहाए जिनका परिणाम भी इस प्रतियोगिता में देखने को मिला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सर पंकज कपरुवान जी उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़िओ को पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी महत्व बताया और इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में किस तरह पढ़ाई के साथ खेल के समय को किस प्रकार प्रबंध किया जाए। बच्चे जितना खेल और अन्य किर्यक्लापो में लिप्त रहेंगे उतने ही मोबाइल से दूर रहेंगे।
एक बार फिर ए. के. फाइट क्लब के खिलाडियो ने लहराया परचम। 12वी इण्टर स्कूल कराटे प्रतियोगिता में झटके 40 पदक।
बालक वर्ग मे
6 साल मे – ,विराज कांस्य
7 साल में -रमन स्वर्ण, अक्षत रजत, अमन कांस्य
8 साल मे – विवांश स्वर्ण, अक्षत रजत,सक्षम कांस्य
9 साल मे – आरुष स्वर्ण, शुभंग रजत,शिवांश कांस्य
10 साल मे – उज्जवल राणा रजत
11 साल मे – अभिनव स्वर्ण,रोहन रजत, रूहान कांस्य
12 साल मे – शौर्य स्वर्ण
बालिका वर्ग में
4 साल मे – नित्य रजत,
6 साल मे – रीहल स्वर्ण,
7 साल मे – अनिका कांस्य
8 साल मे – ऐशविका रजत
10 साल मे – माही वर्मा स्वर्ण
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |