UK14 न्यूज़ में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412987668 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
September 11, 2025

UK14 News

Latest News, Breaking News, Bollywood, Sports, Business and Political News, UK14 news

बागेश्वर उप चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

1 min read
[google-translator]

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गयी।
बागेश्वर उपचुनाव में 118264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष 60,076 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58,188 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 इनमे महिला मतदाता 57 जबकि पुरुष मतदाता 2150 है। इस चुनाव के लिए कुल मतदेय स्थल 188 है और कुल मतदान केंद्र 172 हैं। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
और कुल सुरक्षा कार्मिक 1444 हैं। बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 2 प्रकरण आए है और दोनों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में ज़ब्त की गई धनराशि ₹ 1,83,850 है। ज़ब्त की गई अवैध शराब 3350 लीटर है जिनकी कीमत 18 लाख 96 हज़ार है। चरस/नारकोटिक्स की जब्ती–3.58 किग्रा जिसकी कीमत ₹ 3,58000 है।
सिल्वर ज़ब्ती– 11.55 किग्रा है जिसकी कीमत ₹7 लाख है।
कुल ज़ब्ती– 31 लाख 38 हज़ार है। अवैध शराब और नारकोटिक्स दर्ज कुल 11 एफआईआर हैं। निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले कुल वाहनों की संख्या 168 हैं।

बागेश्वर उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी–

पार्वती दास– भाजपा

बसंत कुमार– कांग्रेस

भगवती प्रसाद– समाजवादी पार्टी

अर्जुन कुमार देव– उत्तराखंड क्रांति दल

भगवत कोहली– उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

Spread the love

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो।