एंट्री ड्रग्स मूवमेंट नशीली दवाई दुरुपयोग नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे के उन्मूलन के संबंध में जागरूकता शिविर
1 min read
ऋषिकेश। कृष्णा नगर कॉलोनी में विषयगत शिविर का आयोजन किया तहसील विधिक सेवा समिति /सचिव ऋषिकेश नंदिता काला मैडम की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ।
उपस्थित सभी प्रतिभागी इस बात से सहमत रहे कि राज्य का युवा वर्ग नशे का आदि होता जा रहा है और इन्हें इस लत से बचाने की नितांत आवश्यकता है समय रहते इन्हें इस लत से नहीं बचाया गया तो इनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस बाबत प्रतिभागियों के साथ विचार विमर्श किया गया विचार विमर्श में तथ्य उभर कर आया कि बिना जन सहभागिता के यह कार्य असंभव नहीं तो कठिन जरूर है।
इस विमर्श के अनुसार यह तथ्य उभरा कि नशा एक अभिशाप की तरह है जिसमें इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही नष्ट हो जाता है नशे के लिए समाज में शराब गांजा भांग अफीम गुटखा तंबाकू धूम्रपान बीड़ी सिगरेट सहित घातक मादक दवाओं और पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान के साथ सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है स्वयं के साथ परिवार की सामाजिक स्थिति को नुकसान पहुंचता है नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए अभिशाप हो जाता है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्ग और विशेषता युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान किया गया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निशुल्क सहायता के बारे में विस्तार जानकारी दी गई।
उपस्थित प्रतिभागियों की संख्या 150 से अधिक रही इस शिविर में
plv,s विभा नामदेव,अरविंद भंडारी और ममता रमोला आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |