24 घंटे भी वाहनों का दबाव नहीं झेल सकी रेलवे की सड़क श्यामपुर रेलवे फाटक
1 min read
Oplus_131072
ऋषिकेश। श्यामपुर में रेलवे फाटक के चौड़ीकरण में बरती गई लापरवाही सामने आने लगी है। शनिवार को रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनी सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है, जिसके चलते वहां सफर कर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गड्ढों की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है जिससे ट्रैफिक की समस्या पैदा हो रही है।
रेलवे प्रशासन ने श्यामपुर रेलवे फाटक के चौड़ीकरण का काम आनन – फानन में पूरा कर 1 मई को हरिद्वार ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नए फाटक को आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, मगर ट्रैक के दोनों तरफ बनी सड़क 24 घंटे भी नहीं चल पाई। मार्ग पर सड़क कहीं जगह पर धंस चुकी है, जिससे यात्रियों के लिए यहां सफर करना खतरे से खाली नहीं है। खासकर दो पहिया वाहन के लिए उनके लिए दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका ज्यादा बनी हुई है।इस संबंध में डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क हालत को सही करने के लिए संबंधित एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |