तपोवन में होटल संचालक से मारपीट के मामले में कैसे
1 min read
ऋषिकेश। तपोवन में एक होटल संचालक के साथ तीन लोगों ने बेवजह ही मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक गौरव शर्मा निवासी तपोवन ने तहरीर दी बताया कि उसका तपोवन हाइकर्स हाउस के नाम से होटल है। 15 सितंबर की रात घर का आवश्यक सामान लेने बाजार गया था। बाजार में एक होटल के पास तीन युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। अपने नजदीक देखकर उन्होंने युवक पर भी हमला कर दिया। मारपीट के दौरान गंभीर चोट भी लगी युवकों ने युवक की सोने की चैन आदि तोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि युवक स्कूटी की चाबी भी लेकर भाग गए। नामजद तहरीर पर पुलिस ने अजय जोशी उर्फ अज्जू सूरज शर्मा और शुभम राजपूत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना अध्यक्ष रितेश शाह ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |