राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विशेष
1 min read
ऋषिकेश। 1 अक्टूबर 2024 भारत में हर साल 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है, ताकि व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा किया जा सके। इस दिन का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इसे पहली बार 1 अक्टूबर 1975 को इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोहेमेटोलॉजी के माध्यम से मनाया जाना शुरू किया गया था।
आज ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर में मुख्य राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 35 नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, अमित कुमार, और आशीष विश्नोई शामिल थे। इस कार्यक्रम में ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, अभिषेक चौधरी, अनुष्का पुंडीर, और अमन रंधावा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस भी मनाया गया, जिसमें रक्तदान के महत्व और इसके लाभों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे आगे भी इस नेक कार्य में भाग लेते रहें।
रक्तदान महादान है, और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए, हम सभी मिलकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दें और दूसरों की जान बचाने में मदद करें।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |