ओलंपिक पदक जीतना ही उसका लक्ष्य है
1 min read
ऋषिकेश। देहरादून में आयोजित 19 वीं आल उत्तराखंड स्कूल / कालेज निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के अंतर्गत पचास मीटर निशानेबाज़ी का रजत पदक एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के नाम विद्यालय में 11 वीं के छात्र आदर्श भट्ट का लगातार शानदार प्रदर्शन।
निशाने बाज़ी के क्षेत्र में निरंत्तर अपना परचम लहरा रहे यमकेश्वर के उभरते हुये राष्ट्रीय निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने राजधानी देहरादून के पौंदा स्थित जसपाल राणा शुटिंग रेंज मे में चल रही 19 वीं आल उत्तराखंड स्कूल / कालेज निशाने बाज़ी प्रतियोगिता मे एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुये मुक़ाबले मे रजत पदक पर क़ब्ज़ा कर अपने स्कूल व क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया ईससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित कई बड़ी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने के साथ हाल में ही एसएफए खेलों के स्वर्ण पदक सहीत उत्तराखंड ओलंपिक निशानेबाज़ी का कांस्य पदक भी अर्जित कर चुके है ।अपनी अगली निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने आदर्श भट्ट अगले हप्ते दिल्ली में आयोजित होने वाली नार्थ जोन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुँच रहे हैं जिसके लिये वो निरंतर प्रशिक्षण रत है ।अपनी अब तक की उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरुजनों कोच व माता पिता को देते हुये आदर्श भट्ट ने सबका धन्यवाद करते हुये हुये बताया कि देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उसका लक्ष्य है।
आदर्श ने बताया कि उनके पिता सुदेश भट्ट जो कि पूर्व सैनिक हैं उनकी पुरी हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो वो आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हैं अभी तक राज्य से बहार भी कई बड़ी ओपन प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेकर पदक अर्जित कर चुका है जिससे उसका अनुभव व आत्म विश्वास बढ़ा
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। |